हनुमा विहारी भारत के एक युवा अच्छे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया हैं. हनुमा विहारी ने पिछले 1 साल में टेस्ट क्रिकेट में अपनी जगह बनाई है और नंबर 6 पर वो अच्छी बल्लेबाजी करते हैं.
अब हनुमा विहारी से एक सवाल पुछा गया जिसका उन्होंने जवाब भी दिया है. उनसे पुछा की, उनको फैब 4 भारतीय बल्लेबाजों में से कौनसा बल्लेबाज सबसे ज्यादा पसंद था? उन्होंने कहा कि,” मुझे चारों बल्लेबाज पसंद थे, लेकिन सचिन तेंदुलकर मुझे सबसे ज्यादा पसंद थे. राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण भी मुझे पसंद थे, लेकिन सचिन तेंदुलकर मुझे सबसे ज्यादा पसंद थे और उनको देखकर ही मैंने क्रिकेट देखना शुरू किया.”
हनुमा विहारी एक अच्छे बल्लेबाज हैं ही, लेकिन साथ में वो अच्छी स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. हनुमा विहारी ने कहा कि,” मैं गेंदबाजी पर ध्यान देता हूं और मैंने एलिस्टेयर कुक को उनके आखिरी टेस्ट मैच में आउट किया था जो मेरे लिए सबसे अच्छा क्षण था. मैंने गेंदबाजी में सुधार किया हैं और बतौर अॉल राउंडर अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं.”
अब फिलहाल हनुमा विहारी अपने घर ही अपने परिवार के साथ हैं और अभ्यास करते रहते हैं.