2011 विश्वकप का सेमीफाइनल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ था जो सबसे ज्यादा देखा जानें वाला क्रिकेट मैच था. भारत ने पाकिस्तान को उस मैच में हराया था और 2011 विश्वकप के फाइनल में जगह बनाई थी.
उस सेमीफाइनल मैच में सचिन तेंदुलकर ने 85 रनों की पारी खेली थी और मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता था. सचिन तेंदुलकर को उस मैच में अंपायर ने LBW आउट दिया था, लेकिन DRS लेने के बाद सचिन तेंदुलकर को नॉट आउट दिया गया था.
आज उस मैच में सचिन तेंदुलकर को आउट देने वाले अंपायर इयन गुल्ड ने एक विवादास्पद बयान दिया हैं. उन्होंने कहां कि,” जब मैंने उनको आउट दिया तब मुझे लगा की ये आउट हैं. मुझे उस समय लगा था की ये आउट ही होगा और मैं अब भी उस मेरे फैसले को आउट ही मानता हूं. सचिन तेंदुलकर ने गौतम गंभीर से बात की और DRS लिया.”
“जब मैंने बड़ी स्क्रिन पर देखा की ये नॉट आउट हैं तब मैं हैरान रह गया और मुझे कुछ समझ ही नहीं आ रहा था. मैं आज भी मानता हूं की वो आउट ही था और तकनीक की कोई गलती होगी ऐसा मैं आज भी सोचता हूं. मैं बाद में इसी फैसले पर सोचता रहा, लेकिन सायमन टॉफेल ने मुझे संभाला और मेरा साथ दिया.”