जब 2007 टी ट्वेंटी विश्वकप की बात आती हैं तब युवराज सिंह का नाम सबसे पहले लिया जाता हैं. युवराज सिंह ने उस विश्वकप में कमाल किया था जिसे कोई भी भारतीय भूल नहीं सकता.
जब साल 2007 टी ट्वेंटी विश्वकप की बात होती हैं तो युवराज सिंह की इंग्लैंड के खिलाफ सबसे तेज़ अर्धशतक पारी की याद की जाती हैं. युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में अर्धशतक लगाया था और उस मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड को लगाए उनके 6 छक्के कोई नहीं भूल सकता.
मगर इस पारी से बेहतर पारी युवराज सिंह ने उसी विश्वकप के सेमीफाइनल मैच में अॉस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी जिसको टी ट्वेंटी क्रिकेट की एक महान पारी बताया जाता हैं.
युवराज सिंह ने उस मैच में 30 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली थी जिसमें उन्होंने जो छक्के लगाए थे वो अद्भुत थे. अब युवराज सिंह ने उस पारी के बारे में एक बड़ा खुलासा किया है.
युवराज सिंह ने कहां कि,” उस मैच के बाद मैच रैफरी ने मेरे बल्ले को चेक किया था की मेरे बल्ले में कोई गड़बड़ी तो नहीं है. वहीं एडम गिलक्रिस्ट ने भी कहा था की ऐसे बल्ले तुम कहां से लाते हो.”
वो पारी युवराज सिंह के करियर की सबसे शानदार पारी थी.