पिछले एक दशक में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स को उस दशक का शानदार बल्लेबाज माना जाता था और दोनों ने एक नया स्टैंडर्ड सेट किया था. दोनों के नाम एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड शामिल हैं.
इन दोनों के बीच कौन बेहतर बल्लेबाज हैं इसके बारें में हमेशा चर्चा होती रहती हैं. हमेशा लोग इन दोनों के बीच कौन बेहतर है इसपर चर्चा करते हैं.
अब अॉस्ट्रेलिया के स्पिनर गेंदबाज ब्रैड हॉग को ट्विटर पर ये सवाल पुछा गया और उन्होंने इसका जवाब भी दिया. ब्रैड हॉग से पुछा गया की इन दोनों में से कौन बेहतर बल्लेबाज हैं? उसपर ब्रैड हॉग ने कहां कि,” विराट कोहली के आंकड़े बेहतर हैं तो मैं विराट कोहली के साथ जाऊंगा.”
उसके बाद ब्रैड हॉग से सवाल पुछा गया की अगर पहले DRS होता तो क्या सचिन तेंदुलकर के और ज्यादा शतक होते? उसपर ब्रैड हॉग ने कहा कि,” कुछ कह नहीं सकते क्योंकि कुछ बार उनको जीवनदान भी मिला है तो अब कुछ कहना ठिक नहीं होगा.”
विराट कोहली और एबी डिविलियर्स दोनों एक साथ आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं और दोनों एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त भी हैं.
Kohli, stars back it up. https://t.co/JZToh4w6b3
— Brad Hogg (@Brad_Hogg) March 21, 2020