कल रोड सेफ्टी विश्व सीरीज में भारत और श्रीलंका के बीच एक रोमांचक मैच खेला गया. नवी मुंबई के डि वाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय दिग्गजों ने श्रीलंकाई दिग्गजों को हराया और इस रोड सेफ्टी विश्व सीरीज में अपनी दुसरी जीत हासिल की.
इस मैच में भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और श्रीलंका को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. श्रीलंका ने 20 ओवर में 138 रन बनाए और भारतीय टीम को 139 रनों का लक्ष्य दिया. भारत की तरफ से मुनाफ पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए.
इस 139 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रहीं और सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह तीनों ने निराश किया और भारत ने अपने पहले 3 विकेट 19 रन पर गंवा दिए थे.
आखिर में भारतीय टीम हार के कगार पर खड़ी थी, लेकिन इरफान पठान ने कमाल की पारी खेलकर भारतीय टीम को एक शानदार जीत दिलाई. इरफान पठान ने 31 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली जिसमें 6 चौंके और 3 छक्के शामिल थे.
इरफान पठान ने फरवेज महारूफ के एक ओवर में 26 रन ठोंक डाले जिससे पुरे मैच की तस्वीर ही बदल गयी. इरफान पठान की इस पारी को देखकर सभी लोग काफी खुश हुए. इरफान पठान ने अपनी बल्लेबाजी से भारत को जीत दिलाई जो काफी बड़ी बात थी.
वीडियो देखें:
And Here is The Highlights of The Match Winning Knock Played by @IrfanPathan 🔥🔥🔥
57* In just 31 Deliveries ❤️🙏🏻 #IrfanPathan #roadsafetyworldseries2020 pic.twitter.com/Wp5NjGj35u— Irfan Pathan’s “Fan Club” (@AllrounderIrfy) March 10, 2020