पूर्व भारतीय क्रिकेटर सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है. वसीम जाफर ने अचानक से ये फैसला लिया और अपने रिटायर होने की घोषणा की.
वसीम जाफर ने भारत के लिए क्रिकेट खेला हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से वो कुछ साल पहले ही संन्यास ले चुके थे, लेकिन वे प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते थे, लेकिन अब उन्होंने सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.
वसीम जाफर ने मुंबई के लिए क्रिकेट खेला हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों से वसीम जाफर विदर्भ के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते थे और उनके नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट के सभी बड़े रिकॉर्ड शामिल हैं.
रणजी ट्रॉफी में 12 हजार से ज्यादा रन और 40 से अधिक शतक उनके नाम पर दर्ज हैं और उनके अलावा इतने ज्यादा रन और शतक रणजी ट्रॉफी में दुसरा कोई भी बल्लेबाज नहीं लगा पाया है.
वसीम जाफर ने 260 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जिसमें 50 की औसत से 19 हजार से ज्यादा रन शामिल हैं. उन्होंने 57 शतक और 91 अर्द्धशतक लगाएं हैं. वसीम जाफर भारत के लिए भी 31 टेस्ट मैच खेले थे.
वसीम जाफर ने अपने रिटायरमेंट पर कहां कि,” मैं सभी का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने इस करियर में मेरा साथ दिया. मैं स्कूल से लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक जो मेरे कोच थे उनका धन्यवाद करता हूं. सभी चयनकर्ता, कप्तान उनका मैं धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझपर विश्वास रखा. बीसीसीआई, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन और विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन का मैं धन्यवाद करता हूं.”
Former India opener Wasim Jaffer, the highest run-getter in #RanjiTrophy, announces retirement from all forms of #cricket @sportstarweb @THMumbai #ThankYouWasim
— Amol Karhadkar (@karhacter) March 7, 2020