अॉल टाइम विश्व एकादश टीम बनाने की आज कल होड़ सी लगी हुई है और हर एक खिलाड़ी अपनी अॉल टाइम विश्व एकादश टीम बनाता हैं और सभी के सामने रखते हैं. अब भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने अपनी अॉल टाइम विश्व एकादश टीम की घोषणा की हैं.
हरभजन सिंह ने अपनी विश्व टेस्ट एकादश टीम की घोषणा की हैं जिसमें दुनिया के 11 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को जगह दी हैं. हरभजन सिंह की इस टीम में 3 भारतीय खिलाडियों को जगह मिली हैं.
सलामी जोड़ी के तौर पर हरभजन सिंह ने भारत के वीरेंद्र सहवाग और अॉस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन को लिया हैं. वीरेंद्र सहवाग और मैथ्यू हेडन काफी शानदार सलामी बल्लेबाज थे और दोनों काफी आक्रमक बल्लेबाजी करते थे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट की तस्वीर बदल दी थी.
तीसरे नंबर पर राहुल द्रविड़, चौथे नंबर पर सचिन तेंदुलकर और पांचवें नंबर पर जैक कैलिस को चुना हैं. महत्वपूर्ण बात ये है कि छठे नंबर के लिए रिकी पॉन्टिंग को चुना गया है और रिकी पॉन्टिंग इस टीम के कप्तान भी चुने गए हैं.
इस टीम में बतौर विकेटकीपर कुमार संगकारा को जगह दी गयी हैं.
गेंदबाजों की बात करें तो इस टीम में एक स्पिनर शामिल किया गया है. शेन वार्न को बतौर स्पिनर जगह मिली हैं. तेज गेंदबाजों में शॉन पॉलाक, वसीम अकरम और ग्लैन मैग्राथ को जगह दी गई है.
हरभजन सिंह विश्व टेस्ट एकादश: वीरेंद्र सहवाग, मैथ्यू हेडन, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, जैक कैलिस, रिकी पॉन्टिंग, कुमार संगकारा, शेन वॉर्न, शॉन पॉलाक, वसीम अकरम, ग्लैन मैग्राथ.