आज श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच टी ट्वेंटी सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा हैं. वेस्टइंडीज ने आज पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 20 ओवर में 196 रन बनाएं.
वेस्टइंडीज की टीम में आज आंद्रे रसेल और ड्वेन ब्रावो की वापसी हुई और आज वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी काफी आग उगल रहीं थीं. वेस्टइंडीज की तरफ से लेंडल सिमंस ने 67 रन बनाए.
वेस्टइंडीज को इस बड़े स्कोर तक आंद्रे रसेल ने पहुंचाया और तेजी से बल्लेबाजी करके मैच की दिशा ही बदल डाली. आंद्रे रसेल ने 14 गेंदों में 35 रनों की तुफानी पारी खेली जिसमें 4 शानदार छक्के शामिल थे.
आंद्रे रसेल को रोकने वाला कोई गेंदबाज नज़र नहीं आ रहा था, लेकिन कप्तान लसिथ मलिंगा ने खुद जिम्मा सौंपा और एक कमाल की यॉर्कर डालकर दिखा दिया कि वो क्यों आज भी दुनिया के सबसे शानदार यॉर्कर डालने वाले गेंदबाज हैं.
लसिथ मलिंगा ने शानदार यॉर्कर गेंद डाली और जो सीधे जाकर स्टंप में लगी और आंद्रे रसेल आउट हुए.
वीडियो देखें:
Lasith Malinga may get old but watching his yorkers never will 💙💛
LIVE #SLvWI COMMENTARY:
👉 https://t.co/diJi6GPOKE 👈pic.twitter.com/pVhpBOh2zb— 🏏FlashScore Cricket Commentators (@FlashCric) March 4, 2020