दक्षिण अफ्रीकाई क्रिकेट में पिछले एक साल से काफी उथल-पुथल चल रही है और काफी खिलाड़ी अचानक से रिटायर होकर चले गये हैं. अचानक रिटायर हुए खिलाड़ियों की वजह से दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है.
अब जनवरी महीने में ग्रैम स्मिथ को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड का डायरेक्टर बनाया गया और उसके बाद मार्क बाउचर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बने तो जैक कैलिस बल्लेबाजी कोच बने. इन सभी बदलाव के बाद एक नयी उम्मीद दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट में जग गयी हैं.
पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही थी कि एबी डिविलियर्स फिर से दक्षिण अफ्रीका टीम में खेलना चाहते हैं और उन्होंने ये इच्छा खुद जाहिर की थी. उनके अलावा इमरान ताहिर भी टी ट्वेंटी में वापसी करने का इरादा जता चुके हैं.
एबी डिविलियर्स 2018 में रिटायर हुए थे और उसके बाद उन्होंने काफी बयान दिएं थे कि वो वापसी करना चाहते हैं, लेकिन उनकी वापसी कुछ हुई नहीं. अब फिर से उनके नाम की चर्चा चल रहीं हैं और मार्क बाउचर ने इसपर एक बड़ा बयान दिया हैं.
मार्क बाउचर ने कहां कि,” जो खिलाड़ी वापसी करना चाहता है उसको हम 1 जून तक का समय देते हैं. उसको टीम में लेना हैं या नहीं वो बाद की बात है, लेकिन टी ट्वेंटी विश्वकप की तैयारियों को देखते हुए उन खिलाड़ियों को आईपीएल में अच्छा करना होगा और जून महीने में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले बोर्ड को अपनी उपलब्धि के बारें में बताएं जिससे हम उनको चयन करने की सोच सकते हैं.”