भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे हैं दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी दिख रहा है. भारतीय टीम ने पहली पारी में 242 रन बनाए तो भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बदौलत न्यूजीलैंड की टीम 235 रनों पर अॉल आउट हो गयी.
अब दूसरी पारी में दुसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम के 90 रनों पर 6 विकेट जा चुके हैं और भारतीय टीम सिर्फ 97 रनों से आगें चल रही है. अब कल भारतीय टीम न्यूजीलैंड को कितना लक्ष्य देती हैं ये देखना काफी महत्वपूर्ण होगा.
आज भारतीय गेंदबाजों ने भारतीय टीम को मैच में वापस लाया, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन जारी रखा और फिर से मैच की पकड़ अपने हाथों से गंवा दी. न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने कमाल का प्रर्दशन किया और 3 विकेट लिए हैं.
ट्रेंट बोल्ट ने चेतेश्वर पुजारा को जिस गेंद पर आउट किया वो शानदार गेंद थी. राउंड दी विकेट गेंदबाजी करते हुए ट्रेंट बोल्ट ने बाहर की गेंद को अंदर की तरफ लाया और उसे चेतेश्वर पुजारा समझ ही नहीं पाएं और क्लिन बोल्ड हो गए.
पहले टेस्ट में भी कुछ इसी तरह से चेतेश्वर पुजारा आउट हुए थे और आज भी ट्रेंट बोल्ट ने कुछ वैसे ही चेतेश्वर पुजारा को आउट किया.
वीडियो देखें:
Holy Trent Boult. How about this to get rid of Pujara #NZvIND pic.twitter.com/i1wh8AdNGX
— Ricky Mangidis (@rickm18) March 1, 2020