आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी ट्वेंटी सीरीज का आखिरी और पांचवां मैच खेला गया. भारतीय टीम ने आज फिर से न्यूजीलैंड को धुल चटाई और ये टी ट्वेंटी सीरीज 5-0 से जीतकर इतिहास बना दिया हैं.
आज भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने आराम लिया था और उनकी जगह रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तानी कर रहे थे. भारतीय टीम ने आज पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रन बनाए और कप्तान रोहित शर्मा के शानदार अर्धशतक के बदौलत एक अच्छा स्कोर बनाया.
रोहित शर्मा बाद में चोटिल हुए उस वजह से न्यूजीलैंड की पारी के दौरान लोकेश राहुल ने भारतीय टीम की कप्तानी की. भारतीय टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड को भारतीय टीम ने 7 रन से हराया.
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट लिए और कमाल की जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. गेंदबाजों का साथ भारतीय फिल्डरों ने काफी शानदार तरीके से दिया.
This is fabulous Fielding by Sanju Samson.#NZvIND #INDvsNZ pic.twitter.com/opP1xNL9Qf
— Awarapan 🇮🇳 (@KingSlayer_05) February 2, 2020
जब रॉस टेलर बल्लेबाजी कर रहे थे तब शार्दुल ठाकुर की गेंद पर टेलर ने एक बड़ा शॉट खेला जो छक्का ही जाने वाला था, लेकिन संजू सैमसन ने कमाल की फिल्डिंग करते हुए 5 रन रोके और एक महत्वपूर्ण क्षण मैच में बनाया. संजू सैमसन की फिल्डिंग का कमाल आप भी देखें.
वीडियो देखें:
View this post on Instagram