ऋषभ पंत भारतीय टीम का एक अहम सदस्य हैं और ऋषभ पंत को भविष्य के लिए भारतीय टीम का विकेटकीपर माना जाता हैं. फिलहाल भारतीय टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर हैं और टी ट्वेंटी सीरीज में खेले गए पहले 4 मैचों में ऋषभ पंत को भारतीय टीम में मौका नहीं मिला हैं.
जब पिछले महीने अॉस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में ऋषभ पंत चोटिल हुए थे उसके बाद से लोकेश राहुल भारतीय टीम के लिए विकेटकीपिंग कर रहे हैं और जबसे लोकेश राहुल ने विकेटकीपिंग का जिम्मा उठाया है उनका बल्ला आग उगल रहा हैं.
लोकेश राहुल के बल्ले के साथ विकेटकीपिंग में भी अच्छा प्रर्दशन करने की वजह से ऋषभ पंत को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी ट्वेंटी सीरीज में मौका नहीं मिला हैं. अब उनकी जगह पर भी सवाल उठ रहें हैं और जिस तरह से लोकेश राहुल प्रर्दशन कर रहे हैं उससे लगता हैं कि ऋषभ पंत को अब मौका मिलना मुश्किल लग रहा हैं.
अब वीरेंद्र सहवाग ने इस बारें में बड़ा बयान दिया हैं. वीरेंद्र सहवाग ने कहां कि,” ऋषभ पंत एक मैच विनर हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहें हैं, लेकिन अगर उनको मौका नहीं मिलेगा तो आप एक अच्छे मैच विनर को खो सकते हैं.”
“विराट कोहली खिलाड़ियों से बात करते हैं या नहीं ये मुझे नहीं पता, लेकिन उनको बात करनी चाहिए और हर खिलाड़ी को ज्यादा से ज्यादा मौका देना चाहिए, क्योंकि ऋषभ पंत जैसे मैच विनर खिलाड़ी आपको ऐसे नहीं गंवाने चाहिए.”