साल 2004 के दिसंबर महीने में जब सुनामी आयी थी तब काफी देशों को हिलाकर रख दिया था. ये सुनामी का कहर काफी देशों में ढाया था जिसमें लाखों लोगों की मौत हो गयी थी.
इस सुनामी के बाद पुरे दुनिया से सभी लोगों ने काफी मदद की थी और आईसीसी ने भी सुनामी में बेघर हुए लोगों को मदद की थी और एक क्रिकेट मैच रखा था.
ये क्रिकेट मैच साल 2005 में हुआ था जो मेलबर्न के क्रिकेट स्टेडियम में हुआ था जो विश्व एकादश बनाम एशिया एकादश के बीच हुआ था. इस मैच में विश्व एकादश की कप्तानी रिकी पॉन्टिंग ने की थी तो एशिया एकादश की कप्तानी सौरव गांगुली ने की थी.
इस मैच में उस वक्त के सभी बड़े खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था और एक कमाल का क्षण भी उस मैच के दौरान हमे देखने को मिला था.
सचिन तेंदुलकर खिलाड़ियों के लिए पानी लेकर आये थे जो एक शानदार क्षण था. चोटिल होने की वजह से सचिन तेंदुलकर उस मैच में खेल नहीं पाए थे, लेकिन खिलाड़ियों के लिए पानी लेकर आकर उन्होंने बड़ा दिल दिखाया था.
आप भी ये वीडियो जरूर देखें:
— venu_gopal_rao_fans (@CricketVideos16) January 13, 2020