19 दिसंबर को कोलकाता में 2020 के आईपीएल के लिए आईपीएल अॉक्शन हुआ. इस आईपीएल अॉक्शन में कुछ ही खिलाड़ी शामिल थे, लेकिन उन खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हुई.
इस आईपीएल अॉक्शन में हमें सबसे महंगा विदेशी खिलाड़ी देखने को मिला. उसके अलावा भी काफी खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगी. इस अॉक्शन में अॉस्ट्रेलिया के पैट कमिंस 15.5 करोड़ रुपए के साथ सबसे मंहगे विदेशी खिलाड़ी बने.
उनके अलावा दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मॉरिस को आरसीबी ने 10 करोड़ रुपए देकर खरीदा. क्रिस मॉरिस पर इतनी बड़ी बोली लगते हुए देख सभी लोग हैरान हुए और कुछ लोगों ने इसपर सवाल भी उठाए.
Staggering to see the lack of knowledge in the bidding right now on @StarSportsIndia apart from @DelhiCapitals Woakes a bargain and now stupid money for Morris. What’s going on..? @cricbuzz @bhogleharsha
— Simon Doull (@Sdoull) December 19, 2019
अब न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर सायमन डौल ने इसपर आरसीबी को आड़े लिया है. उन्होंने कहा कि, “आरसीबी पागल है क्या? उनको कुछ ज्ञान हैं भी या नहीं? क्रिस मॉरिस इतना खराब प्रदर्शन पिछले कुछ समय से कर रहे हैं उनको 10 करोड़ कैसे दे सकते हैं वो? क्रिस वोक्स उनसे बेहतर है फिर भी उपर सिर्फ 1.5 करोड़ की बोली तो क्रिस मॉरिस पर 10 करोड़ रुपए ये हैरान करने वाला हैं.”
अब क्रिस मॉरिस आरसीबी के लिए आईपीएल में कैसा प्रर्दशन करते हैं ये देखना दिलचस्प होगा.