क्रिकेट के स्वर्णिम दिनों की जब बात आती हैं तो साल 2000 का दौर क्रिकेट का सबसे शानदार दौर में से एक माना जाता हैं. ये एक ऐसा दौर था जब विश्व की हर टीम में एक से बढ़कर एक महान खिलाड़ी खेल रहें थे जो दुनियाभर में काफी ज्यादा प्रसिद्ध थे.
आज की युवा पीढ़ी उन्हीं खिलाड़ियों को देखकर बड़ी हुई हैं और उन महान खिलाड़ियों को वे हर बार फिर से खेलते हुए देखना चाहते हैं. अब उन सभी फैन्स के लिए खुशखबरी हैं और वे सभी फैन्स अगले साल फरवरी महीने में सभी पूर्व महान खिलाड़ियों को मैदान पर खेलते हुए देख सकते है.
अगले साल फरवरी महीने में 2 फरवरी से लेकर 16 फरवरी के बीच रोड सेफ्टी का संदेश देने के लिए एक विश्व क्रिकेट लीग का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी पुराने खिलाड़ी जो रिटायर हो चुके हैं वो शामिल होंगे जिससे भारत, श्रीलंका, अॉस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के दिग्गज शामिल होंगे.
फ़रवरी 2 से लेकर फरवरी 16 के बीच टी ट्वेंटी सीरीज खेली जाएगी और इस सीरीज में इन 5 टीमों के दिग्गज खिलाड़ी शामिल होंगे. सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, मुथैया मुरलीधरन, जैक कैलिस, वीरेंद्र सहवाग, ब्रेट ली, जॉंटी रोह्डस, शिवनारायण चंद्रपॉल, कुमार संगकारा जैसे खिलाड़ी होंगे जिनके नाम अभी सामने आए हैं.
इसके अलावा लगभग सभी पूर्व खिलाड़ी शामिल होंगे और उनके नाम जल्द ही हमें पता चल जाएंगे. शेन वार्न, एडम गिलक्रिस्ट, रिकी पॉन्टिंग, ग्रैम स्मिथ, महेला जयवर्धने, जैसे काफी खिलाड़ी इस सीरीज में खेलते दिखेंगे.