सुनील शेट्टी बॉलीवुड के एक शानदार अभिनेता हैं. सुनील शेट्टी ने 90 के दशक में बॉलीवुड में काफी अच्छी फिल्में की और उनका बॉलीवुड में बतौर अभिनेता काफी बड़ा नाम था.
सुनील शेट्टी को बाद में बतौर मुख्य अभिनेता ज्यादा काम नहीं मिला, लेकिन दुसरे सह अभिनेता के तौर पर उन्होंने काफी फिल्मों में काम किया है और उनकी काफी फिल्में सुपरहिट रही है.
पहले सुनील शेट्टी काफी सिरियल भुमिका करते थे, लेकिन बाद में बतौर कॉमेडी अभिनेता उन्होंने काफी फिल्में की और बतौर कॉमेडी अभिनेता उनको काफी पहचान मिली. बतौर कॉमेडी अभिनेता लोगों ने सुनील शेट्टी को काफी पसंद किया. वैसे अब सुनील शेट्टी को ज्यादा फिल्में करने का मौका नहीं मिलता और वो ज्यादातर फिल्मों में नहीं दिखते.
वैसे बॉलीवुड में ज्यादा काम ना मिलने के बावजूद सुनील शेट्टी हर साल 100 करोड़ रुपए तक कमा लेते हैं. आपको बता दें कि सुनील शेट्टी का खुदका एक बिजनेस है जिसे वो खुद चलाते हैं. सुनील शेट्टी एक रेस्टोरेंट चलाते हैं और उनके रेस्टोरेंट पुरे देश में काफी जगह पर हैं.
रेस्टोरेंट के अलावा सुनील शेट्टी एक प्रोडेक्शन हाउस भी चलाते हैं और वो काफी फिल्में भी बनाते हैं. सुनील शेट्टी इस तरह से हर साल 100 करोड़ों तक पैसे कमाते हैं. बॉलीवुड में ज्यादा काम ना मिलने के बावजूद सुनील शेट्टी काफी अमीर हैं.