Home Cricket हार्दिक पंड्या ने तोड़ा विराट कोहली और कपिल देव का रिकॉर्ड, ऐसा...

हार्दिक पंड्या ने तोड़ा विराट कोहली और कपिल देव का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बने

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज समाप्त हो चुकी है, जिसमे भारतीय टीम ने 2.1 से जीत हासिल कर ली है। इस सीरीज के तीसरे और फाइनल मुकाबले में संजू सैमसन ने भी शानदार प्रदर्शन किया।


इस मैच में संजू सैमसन ने अर्धशतकीय पारी खेली जिसमे उन्होंने 51 रन बनाए। संजू सैमसन ने अपनी इस शानदार पारी में 41 गेंदे खेली और 51 रन बनाए जिसमे उन्होंने 2 छक्के और 4 चौके भी जड़े।


बता दे, की भारतीय टीम में संजू सैमसन टीम से अंदर बाहर होते रहते है, नियमित रूप से संजू टीम में शामिल नही हो पाते है। ऐसे में तीसरे वनडे मैच में बल्लेबाजी के बाद संजू सैमसन ने टीम में अपनी जगह को लेकर बातचीत की।


संजू सैमसन ने कहा, की भारतीय टीम का खिलाड़ी होना एक चुनौती की तरह है। मैं पिछले 8 या 9 सालों से भारत की घरेलू क्रिकेट खेलते आ रहा हूं, नेशनल टीम से खेल रहा हूं। इसलिए यह आपको अलग अलग परिस्थितियों में खेलने का अनुभव देता है।


वही इसके आगे संजू सैमसन ने अपनी बल्लेबाजी क्रम को लेकर कहा, की यह आपको मिलने वाले ओवरों की संख्या के बारे में है, नाकी बल्लेबाजी के पोजीशन के बारे में… इसलिए आपको उसी के अनुसार बल्लेबाजी की तैयारी करनी होती है।


वही अगर इस सीरीज में संजू सैमसन के प्रदर्शन के बारे में बताए तो दूसरे वनडे मैच के दौरान संजू सैमसन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। इस मैच में उन्होंने 19 गेंदों का सामना करते हुए मात्र 9 रन बनाए थे।


हालाकि इसके बाद तीसरे मैच में उन्होंने खुद पर काम किया और 41 गेंदों में 51रनो की बेहतरीन पारी को अंजाम दिया।
अपनी बल्लेबाजी को लेकर संजू सैमसन ने कहा, की पिच के बीच में कुछ समय बिताना, कुछ रन बनाना और अपने देश के लिए योगदान देना बेहद अच्छा अनुभव है।


आगे उन्होंने कहा, के मेरे पास अलग अलग गेंदबाजों के लिए अलग अलग योजनाएं थी, मैं अपने पैरों का उपयोग करना चाहता था, और गेंदबाजों की लेंथ पर हावी होना चाहता था।