Home Cricket वीडियो : पीयूष चावला को क्रीज़ से हटाकर अर्जुन को सिंगल लेने...

वीडियो : पीयूष चावला को क्रीज़ से हटाकर अर्जुन को सिंगल लेने से रोका, नेहल वढ़ेरा की हरकत पर भड़के फैंस

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटनस के बीच खेले गए कल के मुकाबले में गत विजेता गुजरात टाइटनस को कल एक काफी आसन 55 रनों की जीत मिली है जहाँ इस जीत से वो अंक तालिका में दुसरे स्थान पर आगए है।

मुंबई इंडियंस की टीम इस मुकाबले में पुरे तरीके से फ्लॉप रही जहाँ पहले उन्होंने गेंदबाज़ी में काफी रन लुटाये वही उसके बाद टीम बल्लेबाज़ी में भी फ्लॉप रही।



आपकी जानकारी के लिए बता दे की मुंबई  इंडियंस ने कल गेंदबाज़ी करते हुए  अपने डेथ ओवर में काफी पिटाई करवाई थी और इसी कारण उन्हें बड़े लक्ष्य का सामना करना पडा था।


मुंबई  को इस मुकाबले में हार का सामना करना ही  पड़ा वही मुकाबले के बाद उनके टीम एक युवा बल्लेबाज़ नेहल वढ़ेरा की अभी काफी ज्यादा आलोचना हो रही है।



वो इस मुकाबले में मुंबई के तरफ से चलने वाले एक मात्र बल्लेबाज़ थे जिन्होंने लड़ने का जज्बा दिखाया था और उन्होंने इस मुकाबले में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 21 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली है।  




हालाँकि उनके हरकत के कारण अभी काफी फैन्स उनपर गुस्सा है और सोशल मीडिया पर उनपर नाराज़गी जता रहे है क्यूंकि उन्होंने वैसा ही हरकत किया है।




उन्होंने कल के मुकाबले में पियूष चावला को रन आउट करा दिया था जहाँ पियूष ने गेंद को मिस किया लेकिन नॉन स्ट्राइकर पर मौजूद नेहल रन के लिए भाग गए।



पियूष तब भी क्रीज़ पर बने हुए थे लेकिन वहां पहुँच कर नेहल के दबाब में आकर अंत में पियूष ने ही क्रीज़ को छोड़ दिया जिस कारण वो सुरक्षित हो गए।




वही इसके बाद अर्जुन तेंदुलकर के साथ भी उन्होंने ऐसा ही करने के प्रयास किया जहाँ वो उन्हें भी सिंगल के लिए मना कर रहे थे। हालाँकि एक बार अर्जुन अपने क्रीज़ से निकल कर धीरे-धीरे भागने लगने और नेहल के मना करने पर भी वो स्ट्राइकर के पास पहुँच गए तब मज़बूरी में नेहल को भी भागना पड़ा।