Home Cricket वीडियो : शिवम दुबे ने हर्षल पटेल की गेंद पर जड़ा 111...

वीडियो : शिवम दुबे ने हर्षल पटेल की गेंद पर जड़ा 111 मीटर का मॉन्स्टर छक्का

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बीच आज आएपीएल का एक रोमांचक मुकाबला खेला गया है।

इस मैच का फैसला अंतिम ओवर में हुआ है जहां दोनो ही टीमो के पास इस मैच को जीतने का काकी अच्छा अवसर था और वो अच्छे फॉर्म में थे।

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि दोनो ही टीमो के खिलाड़ियों के द्वारा इस मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया गया है जहां आज हमे काफी रन देखने को मिले है।

वही इस मैच में हमे एक काफी बड़ा लम्हा भी देखने को मिला था जहां चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज शिवम दुबे ने एक गगनचुंबी छक्का जड़ा था।

उन्होंने इस मैच में काफी बड़े-बड़े छक्के मारे थे जहां उन्होंने इस मैच के दौरान एक 111 मीटर का भी छक्का जड़ा था और ये छक्का काफी बड़ा था।

उन्होंने इसी के साथ एक 101 मीटर का भी छक्का मारा था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जोड़ो-शोरो से वायरल हो रहा है।

उन्होंने आज काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की है जहां उन्होने आज 27 गेंदो में 52 रनो की पारी खेली है, उनके इस बड़ी पारी के कारण चेन्नई इतने बड़े स्कोर तक पहुँच पाई है।

https://twitter.com/OneCricketApp/status/1647991525618462721?t=xKsvpb6eW6i4_ivkjWwy6Q&s=19

वही चेन्नई के गेंदबाज़ों ने भी अंतिम क्षणों में मैच को बचा लिया क्यूंकि एक समय ऐसा लग रहा था कि ये मैच अरसीबी निकाल ही लेगी।

चेन्नई के तरफ से इस मैच में डिवॉन कॉन्वे और मतिशा पथिरना के रूप में भी काफी सारे हीरो रहे थे और उन्होने अच्छा प्रदर्शन किया है।

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ये सीजन की तीसरी जीत है और वो इस जीत के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच चुके है।