Home Cricket वीडियो : ऋतुराज गायकवाड़ के छक्के से कार में हुआ छेद, गेंदबाज...

वीडियो : ऋतुराज गायकवाड़ के छक्के से कार में हुआ छेद, गेंदबाज के उड़े होश !

चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2023 के 6वा मुकबला खेला जा रहा है जहां इस सीजन में ये चेन्नई का दूसरा मैच है।

चेन्नई आज करीब 1450 दिनों के बाद अपने होम ग्राउंड चेपुक मर वापसी कर रहे है और इसी कारण आज फैंस में खुशी की लहर थी।

आज चेन्नई सुवर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टॉस हार गए थे लेकिन लुकनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें पहले बल्लेबाजी आमंत्रण करने का न्योता दिया था।

चेन्नई के सलामी बल्लेबाजो ने इस मैच में काफी अच्छी शरूआत प्रदान की है जहां उन्होंने आज आते ही चेन्नई इस पिच पर ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की ऋतुराज गायकवाड़ ने अभी अपना फॉर्म जारी रखा है जहां उन्होंने इस मैच में भी एक अर्धशतक जदा है।

इसी बीच उन्होंने अभी एक छक्का भी जड़ा है जहां उन्होंने इस मैच में गौतम की गेंद पर एक छक्का मारा था जहां इस गेंद ने कार पर चोट दी है।

उन्होंने सामने एक छक्का जड़ा है जहां इस गेंद पर उन्होंने गौतम को लौंग ऑफ पंर छक्का मारा और उन्होंने इस गेंद को गाड़ी में दे मारा जहम गाड़ी में डेंट आ गया है।

उनके इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पंर काफी वायरल हो रहा है जहां सभी फैन्स उनकी काफी तारीफ कर रहे है और शेयर कर रहे है।

https://twitter.com/lokeshkhera29/status/1642904160604659712?t=zPwBpdHY04Z0SeiPs3mnaw&s=19

अब दोनो की बल्लेबाजी को देखते हुए भी उम्मीद लगाए जा रहे है कि इस मैच में चेन्नई एक काफी बड़ा स्कोर ख़ड़ा करेगी जहां स्टार्ट अच्छा मिला है।

चेन्नई की पिच धीमी मानी जाती है और अगर टीम एक बड़ा स्कोर ख़ड़ा कर देती है तो इस मेच में उन्हें जीत मिल सकती है और पहला अंक ले कर जा सकते है।