Home Cricket मोहम्मद शमी के रफ़्तार के सामने फेल हुए डिवॉन कॉनवे, कमाल की...

मोहम्मद शमी के रफ़्तार के सामने फेल हुए डिवॉन कॉनवे, कमाल की गेंद से बिखेरी किल्लिया

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला खेला जा रहा है।


जिसमे आईपीएल की दो सबसे खतरनाक टीम गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स आमने सामने टकरा रही है।


दोस्तो जहां एक तरफ सीएसके 4 बार आईपीएल खिताब जीत चुकी है। वही गुजरात टाइटंस पिछले साल आईपीएल में शामिल हुई और अपना पहला आईपीएल खिताब अपने नाम किया।

इस मुकाबले में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हार्दिक का ये फैसला उनकी टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ।


चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से मुकाबले की शुरुवात करने ऋतुराज गायकवाड़ और ड्वेन कॉनवे मैदान में आए। वही दूसरी ओर गुजरात टाइटंस की तरफ से मोहम्मद शमी अपना पहला ओवर लेकर आए।


पहले ओवर में शमी ने मात्र 1 रन दिए। वही अपने कोटे के दूसरे ओवर में मोहम्मद शमी ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए ड्वेन कॉनवे को क्लीन बोल्ड कर दिया।

https://twitter.com/OneCricketApp/status/1641809617939210240?t=kxxhjFTKMimdxNp1wrU_KQ&s=19


बता दे, की इस समय कॉन्वे रन बनाने के लिए काफी मशक्कत कर रहे थे। लेकिन शमी ने उन्हें मात्र 1 रन पर ही पवेलियन पहुंचा दिया।


शमी ने अपने दूसरे ओवर की दूसरी ही गेंद पर कॉन्व की गिल्लियां बिखेर दी और चेन्नई सुपर किंग्स को पहला झटका दिया।


ड्वेन कॉनवे के बाद अब सीएसके की तरफ से मोइन अली बल्लेबाजी करने मैदान में आए है।


फिलहाल मैच की बात करे तो पांचवा ओवर समाप्त होने तक सीएसके टीम ने 30 रन 1 विकेट के नुकसान पर बना लिए है।


वही क्रीज पर ऋतुराज गायकवाड़ और मोइन अली बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे है।