भारत ने अभी ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में एक बार और 2-1 से हरा कर एक बार और बॉर्डर गावस्कर सीरीज को अपने नाम किया है जोकि उनका लगातार चौथा बॉर्डर गावस्कर सीरीज जीत है।
अब इस सीरीज के बाद दोनों ही टीमो के बीच 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली जानी है जहाँ इस सीरीज के लिए सभी लोग काफी ज्यादा उत्साहित है।
इस सीरीज के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में थोड़े दिनों के लिए ब्रेक लगेगा जहाँ इस सीरीज के बाद भारतीय प्प्रीमियर लीग की शुरुआत होने वाली है।
इस पहले मुकाबले के लिए भारत को थोडा सोच-समझ कर पप्लेयिंग 11 का निर्माण करना होगा जहाँ इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर उपलब्ध नहीं रहेंगे।
कप्तान रोहित शर्मा परिवार के काम से इस मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे और उनकी जगह इस मैच में हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी करेंगे।
इस मुकाबले में टीम की प्लेयिंग 11 के बारे में बात की जाये तो ये देखने वाली बात होगी की कप्तान हार्दीक पांड्या किन-किन खिलाडियों को मौक़ा देने वाले है।
इस मुकाबले में टीम शुभमन गिल के साथ इशान किशन को सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर मौक़ा दे सकते है जहाँ दोनों काफी अच्छे बल्लेबाज़ है।
इसके बाद मिडल आर्डर के बारे में बात की जाए तो इस पहले मुकाबले में 3 नंबर पर विराट कोहली खेलेंगे वही उसके बाद 4 नंबर पर सूर्यकुमार यादव और उसके बाद हार्दिक पांड्या खेलते हुए नज़र आयेगे।
इसके बाद रविन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल इस पहले मुकाबले में ऑल राउंडर की भूमिका निभाएंगे जहाँ दोनों अच्छे फॉर्म में है। इसके साथ टीम वाशिंगटन सुन्दर या कुलदीप यादव के रूप में तीसरे स्पिनर के तरफ जा सकती है।
भारत के लिए तेज़ गेंदबाजों के बारे में बात की जाए तो इस मुकाबले में टीम शर्दुक ठाकुर, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के साथ जा सकती है।
भारत की संभावित प्लेयिंग 11 :
ईशान किशन, शुभमन गील, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हर्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर/ कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर