भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी बॉर्डर गावस्कर सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर के मैदान में खेला जा रहा है जहाँ दोनों ही टीम इस मुकाबले का अज दुसरा दिन खेल रही है।
इस मैच का पहला दिन पुरे तरीके से ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा जहाँ दोंनो ही डिपार्टमेंट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चारो खाने चित कर दिया था और भारत के पास कोई भी जवाब नही था।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने कल भारत को मात्र 109 रन पर ही ऑल आउट कर दिया था जहाँ भारत के तरफ से कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर तक टिक नही पाया और कोई भी 30 रन का आकड़ा पार नही कर पाया।
कल के दिन के समाप्ति के वक़्त तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मात्र 4 विकेट खो कर 145रन बना दिए थे और वो काफी अच्छे पोजीशन में नज़र आ रहे थे।
हालाँकि आज दुसरे दिन के शुरुआत में ही भारत ने वापसी की है जहाँ भारत ने आज ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों की एक नहीं चलने दी और ऑस्ट्रेलिया को 197 रन पर ही सिमट दिया।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की आज भारत के तरफ से ये कमाल की वापसी है जहाँ भारत ने अंतिम 5 विकेट मात्र 11 रन देकर ही चटका लिए।भारत के तरफ से इस स्पिनिंग पिच पर उमेश यादव ने कमाल दिखाया जहाँ उन्होंने आज कमाल की गेंदबाज़ी की और उन्होंने अपने छोटे से स्पेल में अहम विकेट चटकाए।
आज वापसी करते हेउ उमेश यादव की गति में अलग ही धार नज़र आ रही थी जहाँ कोई भी बल्लेबाज़ उनके सामने टिक न पाया सुर उन्होंने 5 ओवर में 12 रन खर्च कर के 3 विकेट चटका लिए।
मिचेल स्टार्क के खिलाफ उंनका विकेट अभी काफी वायरल हो रहा है जहाँ उन्होंने मिचेल स्टार्क को काफी आसने से बीट किया जहाँ उनका विकेट काफी ज्यादा दूर जाकर गिरा। इसके बाद उन्होंने एक और विकेट इसी प्राकर से लिया जहाँ ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ तोर्ड मर्फी को भी उन्होंने ऐसे ही बीट किया जहाँ
उन्हें भी उमेश यादव ने क्लीन बोल्ड कर दिया है। उमेश यदाव ने मिचेल स्टार्क को आउट करते हुए एक इतिहास भी रच दिया है जहाँ इस विकेट के साथ उनके नाम भारत में टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट हो गए है।