भारत मे क्रिकेट काफी सालो से चल रहा है जहां भारत के लिए काफी सारे लेजेंड खिलाड़ियों ने खेला है और लोग उन्हें काफी पसंद करते है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि वो भारत के शुरुआती दिनों में काफी ज्यादा प्रसिद्ध खिलाड़ी थे और उन्होंने उस वक़्त काफी अहम रोल निभाया था।
इसी कारण भारत में क्रिकेट का इतना विस्तार हो पाया, इस आर्टिकल में हम मनसूर अली खान के बारे में जानेंगे जहां उन्होंने कफी कुछ किया है।
वो मात्र 21 वर्ष की उम्र में ही भरतीय टीम के कप्तान बन गए थे जहां उन्होंने भारत की कप्तानी काफी ज्यादा समय के लिए करी है।
आपकी जनकरी के लिए बता दे कि पटौदी न सिर्फ एक अच्छे कप्तान और बल्लेबाज़ थे बल्कि वो वक कमाल के फील्डर भी थे।
उन्होंने अपने इतने बारे और लंबे कैरियर में भारत के लिए 46 टेस्ट मुकाबले खेले है जहां उन्होंने काफी रन बनाए और उसमें 16 अर्धशतक और 6 शतक शामिल थे।
उनके जन्म भोपाल में हुआ था जहां व्व काफी समृद्ध परिवार से आते थे और उन्होंने काफी बढ़िया नाम बनाया था और शुरू से ही क्रिकेट ऑयर ध्यान दिया था।
मंसूर अली खान पटौदी एक नवाब के खानदान से थे। आजादी के पहले उनका पटौदी रियासत हरियाणा और दिल्ली के आसपास इलाके तक फैला था।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि शुरुआती दिनों।में।मनसूर साहब का एक्ट्रेस सेमी ग्रेवाल के साथ अफेयर के चर्चे थे।
हालांकि दोनो को उसके बाद साथ नही देखा गया जहां इसके बाद उनका दिल शर्मिला टैगोर पर आगया और उन्होंने उन्हें मनाने का काफी प्रायस किया।
आपको जानकर हैरानी होगी कि एक हादसे के दौरान उनके आंख में शीशा चला गया था जहां इसी कारण उनकी आँखों को रौशनी चली गई थी लेकिन उन्होंने एक आंख से ही इतने साल तक क्रिकेट खेला।