उमेश यादव भात के सबसे तेज़ तरार गेंदबाजों में से एक है जहाँ उन्होंने भारत को अपने गेंदबाज़ी से काफी मुकाबले जिताए है और काफी अच्छी गेंदबाज़ी की है।
वो भारतीय टेस्ट टीम के एक काफी महतवपूर्ण अंग है जहाँ उन्हें सबसे अच्छे गेंदबाजों में माना जाता है और उनका रिकॉर्ड भी कमाल का है।
अभी उमेश यादव भारतीय टीम के साथ जुड़े हुए है जहाँ अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज चल रही है और वो टेस्ट टीम का हिस्सा है।
हालाँकि अभी उनके और उनके परिवार के ऊपर दुखो का अम्बर टूट पडा है जहाँ उमेश यादव के पिताजी का निधन हो गया है। ये खबर अभी आग की तरह फ़ैल रही है।
उनके पिताजी का नाम तिलक यदाव् था जहाँ उन्होंने काफी परेशानियों का समन करके उमेश को एक क्रिकेट खिलाड़ी बनाया था जिसके लिए उमेश हमेशा से ही उनका धय्नाबाद किया करते थे।
आपकी जानकारी क एली बता दे की उनके पिताजी एक कोयले के खदान एमकाम किया करते थे और उन्हें काफी सारी चीजे सोच समझ कर घर को चलाना होता था।
वो कोयले के खदान में काम करने के लिए उत्तर प्रदेश के दवेरिया में अपने घर को छोड़ कर नागुपुर रहने आये थे और शुरूआती जीवन में काफी मुश्किलों का सामना किया था।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की उनका सपना था की उनका बीटा उमेश यादव एक सरकारी नौकरी ले ले और खुश रहे लेकिन उमेश के इरादे टी और ज्यादा ही बुलंद थे।
उमेश यादव ने इस दुखद समाचार की खबर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी दी जहाँ उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा की पापा आप हमेशा मेरा सहारा बने है। भगवान शंकर आपकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
इसी के साथ भारत की बोर्ड बीसीसीआई ने भी उमेश यादव के पिताजी के निधन पर शोक व्यक्त किया है जहाँ उन्होंने भी उमेश और उनके पिटा के इए पोस्ट किया।
उमेश यादव अभी भारतीय टीम को छोड़ कर घर गए है जहाँ उन्हें अपने पिताजी का अंतिम संस्कार करना है वही हम उम्मीद करते है की उमेश यादव इस मुश्किल वक़्त पर खुद को मजबूत रखेंगे।