वेंकटेश प्रसाद भारत के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ है जहाँ उन्होंने भारत के लिए काफी समय के लिए खेला है और उन्होंने भारत को काफी मुकाबले जिताए है।
उन्होंने अपनी त्व्ज़ गति और स्विंग के साथ काफी ज्यादा बल्लेबाजों को परेशां किया है और उन्होंने भारत को काफी मुकाबलों में शुरुआती विकेट चटकाए है।
इसके बाद उन्होंने क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद कोचिंग भी की है वही उन्हें कमेन्ट्री करते हुए भी देखा जाता है और वो क्रिकेट से जुड़े हुए है।
अभी राहुल को लेकर वेंकटेश प्रसाद काफी ज्यादा चर्चा में है जहाँ उन्होंने राहुल के खराब फॉर्म को लेकर बायाँ दिया है और वो राहुल की काफी ज्यादा आलोचना की है।
इसी चीज को लेकर उन्की सोशल मीडिया पर आकाश चोपड़ा से भी बहस हुई है जहाँ उन्होंने आकाश को टारगेट किया है और सोशल मीडिया पर दोनों की बहस देखि जा सकती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की वेंकटेश का जन्म हैदराबाद में 5 अगस्त 1969 को हुआ है जहाँ हैदराबाद में ही उन्होंने पढ़ाई की है। उन्होंने वही से क्रिकेट खेलना शुरू किया था।
उनके इंटरनेशनल कैरियर की बात की जाय तो उन्होंने 33 टेस्ट मुकाबलों में 9६ विकेट चटकाए है वही इसिएक साथ उन्होने वनडे में कुल 161 मुकाबले खेले है ज्सिमे उन्होने 32 की औसत से 196 विकेट चटकाए है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की उन्होंने रिटायरमेंट लेने के बाद उन्हें 2007 के विश्वकप के बाद बांग्लादेश एक दौरे के लिए उन्हें बोलिंग कोच बना दिया गाया था। इसी के साथ वो 3 साल तक भारत के बोलिंग कोच रहे है।
वही उसके बाद उन्हें बीसीसीआई के द्वारा हटा दिया गाया था जहाँ आईपीएल में उन्होंने किंग्स 11 पंजाब के लिए बोलिंग कोच का रोल निभाया है।
वो एक कन्नड़ परिवार से तालुकात रखते है जहाँ उनकी पत्नी जा नाम जयंती है और उन दोनों ने काफी साल पहले ही शादी कर ली थी और अभी तक वो दोनों साथ में है।