आर विनय कुमार ये नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा , एक समय आर विनय कुमार को भारतीय टीम के भविष्य के रूप में देखा जाता था मगर उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रदर्शन कभी भी उस प्रकार का नही रहा । काफ़ी प्रतिभाशाली होने के बाद भी उन्हें भारतीय टीम में ज्यादा मौका नही मिला।
बता दें पिछले साल आर विनय कुमार ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया था जिसके बाद वो सचिन तेंदुलकर एवं युवराज सिंह जैसे दिग्गजों के साथ रोड सेफ्टी सीरीज में खेलते हुए नज़र आए थे । पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आर विनय कुमार कर्नाटक राज्य के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से एक है ।
बता दें आज के इस पोस्ट में हम पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आर विनय कुमार के लाइफस्टाइल के बारे में बात करने वाले हैं, तो चलिए जानते हैं…
पूर्व तेज़ गेंदबाज आर विनय कुमार का जन्म कर्नाटक के देवांगिरी में हुआ था । बता दे क्रिकेटर ने अपनी पढ़ाई सरकारी स्कूल से पूरी की थी। उन्हें क्रिकेट में बचपन से ही काफ़ी ज़्यादा रुचि थी इसी कारण वो रोजाना प्रैक्टिस भी किया करते थे।
साल 2004 में उनकी मेहनत रंग लाई जब उनका सलेक्शन कर्नाटक राज्य के स्टेट टीम में हुआ और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा वो लगातार अपने प्रदर्शन में सुधार करते गए और ऊंचाई छूते गए । साल 2008 में जब पहली बार आईपीएल का आयोजन हुआ तब उन्हे घरेलू टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने टीम का हिस्सा बनाया था ।
लगातार घरेलू एवं आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद आखिरकार साल 2010 में उन्हें पहली बार भारतीय टीम में जगह मिली।
मगर अपने डेब्यू मैच में वो उतना खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्होने भारतीय टीम के तरफ से कुल 1 टेस्ट मैच, 31 वनडे और 9 टी20i मैचों में हिस्सा लिया।
अगर हम आर विनय कुमार की पर्सनल लाइफ की बात करे तो उन्होंने साल 2013 में लेखक रिचा सिंह से शादी की थी । बता दें पिछले साल इस दंपति ने एक बेटी को जन्म दिया था। आर विनय कुमार अपनी पत्नी के साथ इन दिनों बैंगलोर में रहा करते हैं।