कपिल देव भारतीय क्रिकेट के सबसे प्रभावी चेहरे में से एक है । पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने ना जाने भारत के कितने पीढ़ियों को क्रिकेट खेलने में प्रेरित किया है। 1983 वर्ल्ड कप के बाद भारत में क्रिकेट देखने वालो की संख्या काफी बढ़ गई थी ।
आज हम इस पोस्ट के जरिए आपको भारत के पूर्व कप्तान एवं कमेंटेटर कपिल देव के लाइफस्टाइल के बारे में बताने वाले हैं । पूर्व भारतीय कप्तान के पर्सनल लाइफ से जुड़ी कहानी भी हम आपको इस पोस्ट के जरिए बताने वाले है ।
बता दे पूर्व भारतीय कप्तान एवं वर्ल्ड कप विजेता कपिल देव का जन्म 1959 में पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में हुआ था ।
आपको बता दे कपिल देव के माता पिता दोनो भारत से नही बल्कि पाकिस्तान के रहने वाले थे । बता दे कपिल देव की उनके अलावा और चार बहने भी है जिनका जन्म पाकिस्तान में ही हुआ था ।
कपिल देव ने अपनी पढ़ाई चंडीगढ़ में पूरी की वहीं से उनकी क्रिकेट के प्रति रुचि भी जगी और धीरे धीरे क्रिकेट के तरफ उनका ध्यान आकर्षित होते गया । बता दें कपिल देव ने अपने फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत अपने राज्य पंजाब से नहीं बल्कि हरियाणा से की थी। उन्होने अपने पहले ही फर्स्ट क्लास मैच में 6 विकेट झटक लिया ।
इस प्रदर्शन के बाद सभी का ध्यान उनके तरफ आ गया और इसके बाद कपिल देव ने कभी पीछे मुड़कर नही देखा ।
वो धीरे धीरे अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी में लगातार सुधार करने लगे और फिर आखिर वो घड़ी आ ही गई जब उन्हें भारतीय टीम में जगह मिला । उन्होंने साल 1978 में भारतीय टीम के लिए पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए डेब्यू किया था ।
उन्होंने भारतीय टीम के लिए टेस्ट और वनडे दोनो में ही कप्तानी की थी और बतौर कप्तान वो सफल भी रहे थे । उन्होंने भारतीय टीम 131 टेस्ट में 5248 रन बनाए और 434 विकेट झटकाया और 225 वनडे मैच में 3783 रन और 253 विकेट चटकाया । क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद वो बतौर कमेंटेटर नजर आए थे ।