भारत के पूर्व खिलाड़ी और कोच रवि शास्त्री को किसी भी भी परिचय की जरुरत नही है जहाँ वो सबसे प्रसिद्ध आदमियों में से एक है।
उन्होंने भारत को काफी मुकाबले में जिताए है जहाँ उस वक़्त वो भारतीय टीम के काफी अहम अंग थे और इसी कारण उन्होंने काफी इज्ज़त कमाई है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की रवि शास्त्री का जन्म 27 मई 1982 को हुआ था जहाँ उनके पिटा का नाम जयवर्ध शास्त्री है वही उनकी माता का नाम लास्क्षी शास्त्री है।
रवि का मन बचपन से ही क्रिकेट में लगता था जहाँ उन्होंने काफी उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और इसी कारण उन्होंने छोटी उम्र में ही डोमेस्टिक क्रिकेट में नाम बना लिया था।
उन्होंने भारत के लिए 1981 में डेब्यू किया और इसके बाद भारत के लिए उन्होंने कुल 80 टेस्ट और 150 टेस्ट मुकाबले खेले है और इन मुकाबले में उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है।
उन्होने अपने इस लम्बे करियर के बाद 1992 को रिटायरमेंट ले लिया था जहाँ इसके बाद उन्होने एक कमेंटेटर के ररूप में खुद को स्थापित किया है।
उन्होंने खुद को काफी अच्छे कमेंटेटर के रूप में साबित किया जहाँ उन्होंने अपने आवाज़ से सभी को दीवाना बना दिया था और 2011 के फाइनल मुकाबले में उनकी आवाज़ कौन ही भूल सकता है।
इसके बाद आखिरकार 2017 में जाकर उन्होंने भारत के कोच के पद को संभाला जहाँ उन्होंने अपने इस कोचिंग के दौरान सभी को इम्प्रेस किया। वो काफी आक्रामक किस्म के कोच थे।
उनके कोचिंग के दौरान भारतीय टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया जहाँ उन्होंने लगातार सीरीज जीती वही इसके बाद भारत लगातर रैंकिंग में भी ऊपर रही और उनकी गिनती दुनिया के मजबूत टीमो में होती थी।
हालाँकि उन्हें एक अफ़सोस रह जाएगा की वो भारत को कोई भी आईसीसी ट्राफी नही जीता पाए जहाँ भारत नाकआउट तक तो जाती थी लेकिन इसके बाद उन्हें हार का सामना करना पड़ता था।