हर एक कप्तान का सपना होता है की वो अपने देश के लिए बतौर कप्तान आईसीसी की कोई ट्रॉफी जीते. जैसे वनडे विश्वकप, टी ट्वेंटी विश्वकप, चैंपियंस ट्रॉफी ऐसी कोई एक ट्रॉफी वो बतौर कप्तान जरूर जीते ऐसे हर एक कप्तान सोचता है, लेकिन काफी सफल कप्तान होने के बावजूद कुछ कप्तान कोई भी ट्रॉफी जीत नहीं पाते. आज हम आपको 5 ऐसे सफल कप्तान बताएंगे जो कभी आईसीसी की ट्रॉफी नहीं जीत पाएं.
5. ग्रैम स्मिथ
ग्रैम स्मिथ दक्षिण अफ्रीका और क्रिकेट इतिहास के एक सबसे सफल कप्तानों में से एक रहें हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका टीम को नयी उंचाई पर लेकर गये. बतौर कप्तान वो कोई भी आईसीसी ट्रॉफी जीत नहीं पाएं. वनडे विश्वकप के सेमीफाइनल में उनको बाहर होना पड़ा तो टी ट्वेंटी विश्वकप के भी सेमीफाइनल में उनको बाहर होना पड़ा.
4. वसीम अकरम
वसीम अकरम पाकिस्तान के एक महान तेज गेंदबाज थे. वसीम अकरम ने पाकिस्तान की सफलतापूर्वक कप्तानी की, लेकिन बतौर कप्तान वो आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाएं. वनडे विश्वकप के फाइनल में उनको बतौर कप्तान हार झेलनी पड़ी थी.
3. महेला जयवर्धने
महेला जयवर्धने श्रीलंका के एक शानदार कप्तान रहें हैं. महेला जयवर्धने की कप्तानी में श्रीलंका को विश्वकप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. श्रीलंका काफी बार फाइनल हारी, और महेला जयवर्धने के हाथ निराशा लगी.
2. विराट कोहली
विराट कोहली भारत के एक शानदार कप्तान हैं और कप्तानी में उनके नाम काफी शानदार रिकॉर्ड मौजूद हैं. विराट कोहली अपनी कप्तानी में सेमीफाइनल और फाइनल दोनों हारे हैं. विराट कोहली उम्मीद करेंगे की वो बतौर कप्तान एक तो आईसीसी ट्रॉफी जरूर जीतेंगे.
1. एबी डिविलियर्स
एबी डिविलियर्स दक्षिण अफ्रीका के एक शानदार कप्तान रहें हैं. एबी डिविलियर्स बतौर कप्तान या बतौर खिलाड़ी दोनों में आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाएं. उनको सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.