ये 5 महान खिलाड़ी अपने देश के लिए वनडे विश्वकप नहीं खेले, देखें कौन हैं ये खिलाड़ी

    क्रिकेट का सबसे बड़ा टुर्नामेंट कोई होता है तो वो वनडे विश्वकप होता हैं. वनडे विश्वकप खेलने का हर एक खिलाड़ी का सपना होता हैं, लेकिन हर खिलाड़ी का वो सपना पूरा होता ही हैं ऐसा नहीं है. काफी अच्छे खिलाड़ियों को कभी वनडे विश्वकप खेलने का मौका ही नहीं मिला और आज हम आपको 5 ऐसे बड़े महान खिलाड़ी बताएंगे जो कभी वनडे विश्वकप नहीं खेले.

    5. स्टूअर्ट मैकगिल

    स्टूअर्ट मैकगिल अॉस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर रहें हैं जिन्होंने शेन वॉर्न के होने के बावजूद बतौर लेग स्पिनर अॉस्ट्रेलिया टीम में जगह बनाई थी. स्टूअर्ट मैकगिल टेस्ट में कमाल के खिलाड़ी थे, लेकिन उनको कभी वनडे विश्वकप खेलने का मौका नहीं मिला.

    4. एरापल्ली प्रसन्ना

    भारत के महान स्पिनर एरापल्ली प्रसन्ना एक कमाल के स्पिनर थे. 70 के दशक में एरापल्ली प्रसन्ना ने भारत के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था. एरापल्ली प्रसन्ना के साथ के सभी खिलाड़ियों को विश्वकप खेलने का मौका मिला, लेकिन एरापल्ली प्रसन्ना को कभी विश्वकप खेलने का मौका नहीं मिला.

    3. एलस्टर कुक

    Alastair Cook - Cricketers who never played in a World Cup

    इंग्लैंड के महान बल्लेबाज एलस्टर कुक एक शानदार बल्लेबाज रहें हैं और उन्होंने इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाएं हैं. एलस्टर कुक की किस्मत में कभी वनडे विश्वकप खेलने का मौका नहीं मिला.

    2. जस्टिन लैंगर

    जस्टिन लैंगर अॉस्ट्रेलिया के एक महान बल्लेबाज रहें हैं. टेस्ट क्रिकेट में वो एक शानदार बल्लेबाज थे जिनको कभी ज्यादा वनडे क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला और उस कारण वो कभी वनडे विश्वकप नहीं खेल पाएं.

    1. वीवीएस लक्ष्मण

    वीवीएस लक्ष्मण भारत के एक महान बल्लेबाज रहें हैं और उनको टेस्ट क्रिकेट का एक बड़ा मैच विनर माना जाता था. वीवीएस लक्ष्मण भारत के लिए वनडे क्रिकेट भी खेले, लेकिन उनको कभी वनडे विश्वकप खेलने का मौका नहीं मिला.