Home Cricket बिना शतक लगाएं खेली गयी वनडे क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों की 5...

बिना शतक लगाएं खेली गयी वनडे क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों की 5 सबसे बेस्ट पारियां देखें

क्रिकेट की जब बात आती हैं तो बल्लेबाज हमेशा शतक के बारे में सोचते हैं और कोई भी बल्लेबाज जब शतक लगाता हैं तो उसकी पारी की हमेशा चर्चा होती हैं. जब भी हम किसी पारी की बात करते हैं तो शतक की बात करते, लेकिन आज हम आपको भारतीय बल्लेबाजों द्वारा खेली गयी 5 सबसे बेस्ट वनडे पारी बताएंगे जिसमें बिना शतक लगाएं उनकी पारियों को याद किया जाता हैं.

5. युवराज सिंह: 57 बनाम अॉस्ट्रेलिया (2011)

Yuvraj Singh – 57 not out vs Australia in 2011 World Cup

2011 वनडे विश्वकप के क्वार्टर फाइनल मैच में युवराज सिंह ने ये पारी खेली थी जिसके बदौलत भारत को एक शानदार जीत मिली थी और भारत ने अॉस्ट्रेलिया को हराया था.

4. सचिन तेंदुलकर: 98 बनाम पाकिस्तान (2003)

2003 वनडे विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गयी सचिन तेंदुलकर की ये पारी वनडे क्रिकेट इतिहास की एक शानदार पारी मानी जाती हैं. सचिन तेंदुलकर ने 98 रनों की पारी खेलकर भारत को एक यादगार जीत दिलाई थी.

3. मोहम्मद कैफ: 87 बनाम इंग्लैंड (2002)

2002 के नेटवेस्ट ट्रॉफी फाइनल में मोहम्मद कैफ ने 87 रनों की पारी खेली थी जिसके बदौलत भारत ने एक एतिहासिक वनडे जीत हासिल की थी. 325 रनों का लक्ष्य हासिल करके भारत ने कमाल किया था.

2. महेंद्र सिंह धोनी: 91 बनाम श्रीलंका (2011)

2011 वनडे विश्वकप के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराया था और विश्वकप जीता था जिसमें महेंद्र सिंह धोनी ने 91 रनों की कमाल की पारी खेली थी जिससे भारत ने 28 साल बाद वनडे विश्वकप जीता था.

1. गौतम गंभीर: 97 बनाम श्रीलंका (2011)

साल 2011 वनडे विश्वकप के फाइनल में गौतम गंभीर ने 97 रनों की पारी खेली थी और भारत को विश्वकप जिताया था उनकी इस पारी को कोई नहीं भूल सकता.