कल वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच टी ट्वेंटी सीरीज का आखिरी मैच खेला गया जिसे वेस्टइंडीज ने जीता और टी ट्वेंटी सीरीज 3-2 से जीती. वेस्टइंडीज ने इस सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया और ये सीरीज जीती.
कल खेले गए मैच की बात करें तो कल वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 179 रन बनाए और इंग्लैंड को 180 रनों का लक्ष्य दिया. वेस्टइंडीज की तरफ से कायरन पोलार्ड ने 41, रॉवमन पॉवेल 35 रन बनाए और वेस्टइंडीज ने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया.
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 162 रनों पर अॉल आउट हुई. इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन जेम्स विंस ने बनाए जिन्होंने 55 रनों की पारी खेली. वेस्टइंडीज की तरफ से गेंदबाजी में जेसन होल्डर ने 5 विकेट लिए तो उसके अलावा अकील हुसैन ने चार विकेट लिए.
जेसन होल्डर ने कल एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया और 4 गेंदों में 4 विकेट लेकर नया इतिहास बनाया. जेसन होल्डर ऐसा कारनामा करने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दुनिया के चौथे गेंदबाज बने. उनसे पहले यह कारनामा राशिद खान, लसिथ मलिंगा, कर्टिस कैमफर कर चुके थे.
जेसन होल्डर ने कल मैच की आखिरी ओवर में ये कारनामा किया और वेस्टइंडीज को एक शानदार जीत दिलाई. जेसन होल्डर ने सबसे पहले क्रिस जॉर्डन का विकेट लिया तो उसके बाद सैम बिलिंग्स का विकेट लिया. फिर आदिल रशीद का विकेट लेकर उन्होंने अपनी हैट्रिक पूरी की. बाद में सकीब महमूद का विकेट लेकर उन्होंने 4 गेंदों पर 4 विकेट लिए और इतिहास रच दिया.
जेसन होल्डर ने इस पूरी सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया और उनको मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी मिला. जेसन होल्डर एक शानदार अॉल राउंडर खिलाड़ी हैं जिनको आईपीएल अॉक्शन में बड़ा पैसा मिलने की उम्मीद बताई जा रही है. जेसन होल्डर ने आखिरी ओवर में मैच को वेस्टइंडीज को जिताया और 4 विकेट लिए.
W W W W 🔥
Watch @Jaseholder98‘s double hat-trick from WI vs ENG 5th T20I 🎥
WI hold their nerve in 5th T20I to clinch 3-2 series win.Watch the full match highlights here 👉 https://t.co/OFzOacjxJF#WIvENG @windiescricket @englandcricket pic.twitter.com/Oyt4C2euIu
— FanCode (@FanCode) January 31, 2022