ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी भारत के दौरे पर आई हुई है जहाँ उन्हें यहाँ 4 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और ये बॉर्डर गावस्कर ट्राफी के तहत खेला जाएगा।
ये सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी ज्यादा अहम है क्यूंकि अगर भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाना है तो ये सीरीज जीतना जरुरी है।
इसी कारण भारतीय खिलाड़ी भी इस सीरीज को काफी ज्यादा गंभीरता से ले रहे है और उनकी तैयारी साफ़ साफ नज़र आ रही है।
भारत ने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को काफी बड़ी हार थमाई है जहाँ भारत ने ये मुकाबला एक पारी और 132 रन से जीत लिया है और उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है।
इसके बाद अब अगला मुकाबला दिल्ली के मैदान में खेला जाएगा जहाँ ये इस सीरीज का दुसरा मुकाबला हूगा और सभी लोग उसी की तैयारी कर रहे है।
हालाँकि अभी इस सीरीज से जुडी हुई एक बड़ी खबर आई है जहाँ इस सीरीज में रुकाबत हो सकती है और एक मुकाबले पर सवाल खाडे हुए है।
इस सीरीज का तीसरा मुकाबला धर्मशाला में खेला जाना है जहाँ इस के लिए दोनों ही टीम काफी ज्यादा उस्ताहित होंगी क्यूंकि ये सबसे सुन्दर मैदान में से एक है।
हालाँकि अभी ये खबर आ रही है की धर्मशाला इस मुकाबले को होस्ट नही कर सकती है क्यूंकि ये मैदान अभी इस मुकाबले को होस्ट करने के लिए तैयार नही है।
अभी खबर सामने आई है की धर्मशाला के मैदान में अभी हाल ही में काम हुआ है और इसी कारण अभी मैदान पुरे तरीके से तैयार नहीं है।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा की “यह वाकई में काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि धर्मशाला टेस्ट मैच की मेजबानी नही कर पाएगा। एक बार जब यहां का काम पूरा हो जाएगा तो वनडे वर्ल्ड कप से पहले हम कुछ मुकाबलों की मेजबानी करने की कोशिश जरूर करेंगे।
उन्होंने आगे कहा की “जहां तक तीसरे टेस्ट मैच की बात है तो मोहली इस मुकाबले की मेजबानी करने के लिए तैयार है और हमारे पास वाइजैक, इंदौर और पुणे के भी विकल्प मौजूद हैं। हम जल्दी ही इसकी घोषणा करेंगे।“