क्रिकेट दुनिया में जब गेंदबाजों के अजीबोगरीब एक्शन की बात आती हैं तब सबसे पहले नाम श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का आता हैं. लसिथ मलिंगा का गेंदबाजी एक्शन काफी कमाल का और अलग तरह का अजीबोगरीब हैं जिससे काफी बल्लेबाजों को परेशान किया.
लसिथ मलिंगा जैसा यॉर्कर फेंकने वाला आज तक कोई गेंदबाज क्रिकेट की दुनिया में नहीं हुआ जो सटीक तरीके से यॉर्कर फेंकते हैं और उस यॉर्कर को खास उनका अजीबोगरीब एक्शन बनाता हैं.
लसिथ मलिंगा अब वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अगले साल टी ट्वेंटी क्रिकेट से भी संन्यास लेंगे. वैसे लसिथ मलिंगा जैसा गेंदबाज मिलना काफी मुश्किल हैं, लेकिन श्रीलंका के कैंडी में लसिथ मलिंगा जैसे ही एक्शन से गेंदबाजी करने वाला गेंदबाज मिल गया है जिसकी काफी चर्चा चल रही है.
17 वर्षीय युवक का गेंदबाजी एक्शन लसिथ मलिंगा की तरह हैं और एक मैच में उसने 7 रन देकर 6 विकेट लिए हैं जिसके बाद उनकी चर्चा काफी ज्यादा होने लगी है. ये जो वीडियो उस युवा गेंदबाज का वायरल हुआ हैं उसमें आप साफ देख सकते हैं कि ये गेंदबाज लसिथ मलिंगा जैसी ही गेंदबाजी करता है और दोनों का एक्शन बिल्कुल सेम हैं.
श्रीलंकाई क्रिकेट और विश्व क्रिकेट को ऐसे गेंदबाज की जरूरत है और उस युवक को देखकर इसे सभी लोग लसिथ मलिंगा बुला रहें हैं.
इस युवक का नाम माथिशा पाथीराना हैं जिसने कमाल करते हुए शानदार गेंदबाजी की हैं और उनका प्रर्दशन भी लसिथ मलिंगा की तरह रहा हैं. आप सभी ये वीडियो जरूर देखें.