कोलकाता ईडन गार्डन में खेला गया आईपीएल 2022 का एलिमिनेटर मुकाबला काफी रोमांचक तरीके से खेला गया। जिसमे लखनऊ और आरसीबी टीम आमने सामने नजर आई।
इस मुकाबले में कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया और आरसीबी को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जिसके बाद आरसीबी ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए। आरसीबी द्वारा बनाए गए इस लक्ष्य का पीछा करने आई लखनऊ टीम मात्र 14 रनो पीछे रह गई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
लेकिन दोस्तो सबसे कमाल की बात ये है, की इस मुकाबले ने 14 बड़े रिकॉर्ड्स बना दिए है, वही रजत पट्टीदार द्वारा खेली गई शतकीय पारी ने भी एक नया इतिहास कायम किया है। आइए जानते है, इन नए रिकॉर्ड्स के बारे में।
1. आरसीबी और लखनऊ की टीम इस आईपीएल में दो बार आपस में टकराई और दोनो मुकाबले आरसीबी ने अपने नाम किए है।
2. इस मुकाबले के दौरान मार्कस स्टोइनिस ने अपने 150 छक्के पूरे किए।
3. पिछले दो सीजन से आरसीबी टीम प्लेऑफ के मुकाबलों में हारकर घर जा रही थी, लेकिन इस बार टीम ने एलिमिनेटर मुकाबला जीत लिया है।
4. वानिंदु हसरंगा ने टी20 क्रिकेट में आज के खेल के जरिए अपना 100 मैच खेल लिया।
5. केएल राहुल ने आज के मुकाबले में अपनी 100वी पारी को अंजाम दिया।
6. आज के आईपीएल मनन वोहरा ने अपनी 50वी पारी पूरी की।
7. दुष्मंत चमीरा ने आज अपना 100वा टी20 मुकाबला खेला है।
8. केएल राहुल के बल्ले से आज का अर्धशतक 30वा अर्धशतक बन चुका है।
9. आज के मुकाबले में रजत ने अपना पहला आईपीएल शतक लगाया।
10. आईपीएल संस्करण में सर्वाधिक छक्के खाए
29 ड्वेन ब्रावो (2018)
28 युजवेंद्र चहल (2015)
28 मो. सिराज (2022)
28 वानिंदु हसरंगा (2022)
11. एक आईपीएल संस्करण में एक टीम द्वारा दिए गए सर्वाधिक छक्के
2018 में 135 केकेआर
2018 में 131 सीएसके
2020 में 128 आरआर
12. इस आईपीएल में डेथ ओवरों (16-20) में सर्वाधिक रन
88 एलएसजी बनाम केकेआर डीवाई पाटिल
84 आरसीबी बनाम एलएसजी कोलकाता
83 सीएसके बनाम आरसीबी डीवाई पाटिल
76 एमआई बनाम केकेआर पुणे
13. आईपीएल में अनकैप्ड खिलाड़ियों द्वारा 100 रन
120 पॉल वाल्थाटी पीबीकेएस बनाम सीएसके 2011
114 मनीष पांडे आरसीबी बनाम डेक्कन 2009
101 देवदत्त पडिक्कल आरसीबी बनाम आरआर 2021
112 रजत पाटीदार आरसीबी बनाम एलएसजी 2022
14. रजत पहले ऐसे खिलाड़ी बन चुके है, जिन्होंने नॉकआउट मुकाबले में शतक जड़ा।